मिशन रोजगार: पंजाब में CM मान ने कैटल फीड प्लांट का रखा नींव पत्थर

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 01:05 PM (IST)

पंजाब डेस्क: मुख्यमंत्री भगवंत मान आज राजपुरा में पहुंचे जहां उन्होंने कैटल फीड प्लांट का नींव पत्थर रखा। राजपुरा पहुंचने पर मुख्यमंत्री का रिवायती अंदाज में गले में कैंठा पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि नीदरलैंड की कंपनी द्वारा पंजाब में बड़ी इनवेस्टमेंट की जा रही है। कैटल फीड प्लांट बनाने में 138 करोड़ की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि उनकी इनवेस्टमेंट, पंजाब टीम की मेहनत रंग लाएगी। नीदरलेंड कंपनी पंजाब में निवेश कर रही है। नीदरलैंड की होलेंड कंपनी पंजाब में कैटल फीड प्लांट लगा रही है। इस प्लांट के जरिए पंजाब के सैंकड़ों नौजवानों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्लांट में पशुओं को देने वाली फीड तैयार की जाएगी। इस दौरान पंजाबी सभ्याचारिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

PunjabKesari

बता दें कि गत दिन इस संबंधी मुख्यमंत्री भगवंत मान का नीदरलैंड की राजदूत मैरीसा गेराड्ज के साथ हुई बैठक में लिया गया। विचार-विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब को निवेश के लिए सबसे बेहतर स्थान बताते हुए नीदरलैंड की राजदूत को बताया कि राज्य में उद्यमियों की भलाई के लिए समर्पित सिंगल विंडो प्रणाली लागू करने वाली औद्योगिक नीति सरकार लेकर आई थी।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि पंजाब अवसरों की धरती है और विश्वभर की प्रमुख कंपनियां राज्य में पूंजी निवेश करने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने नीदरलैंड के उद्यमियों को भी पंजाब में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि पंजाब में निवेश करके दोनों पक्षों को लाभ होगा और पंजाब देश में प्रमुख औद्योगिक राज्य के रूप मे उभर कर सामने आएगा।

उन्होने कहा कि राज्य में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है। रंगले पंजाब के सपने को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इस तरह के कई अन्य प्रोजैक्ट आने वाले समय में पंजाब में लगेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News