CM मान ने फिर प्रताप बाजवा को घेरा! मंच पर ही कह डाली ये बड़ी बातें
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 04:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधा है। प्रताप बाजवा के पंजाब में 50 बम आने के बयान को लेकर सी.एम. मान ने उन्हें फिर घेरा है।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के मौके पर पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला में करवाए गए राज्य स्तरीय समारोह के दौरान संबोधन करते हुए CM मान ने प्रताप सिंह बाजवा का नाम लिए बिना कहा कि कल एक लीडर बम गिना रहा था। हमने जब पूछा कि बम कहां हैं, तो वह वकील तलाशता फिर रहा है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब ने बहुत बुरे दिन देखे लिए, बहुत ए.के. 47 चली, बहुत बम फटे, लेकिन अब पंजाब को बस लेने दो।
सी.एम.मान ने नेताओं से विनती की है कि वे मुद्दों की राजनीति करें। लोगों को डराने और दहशत फैलाने की राजनीति न करें। उन्होंने कहा कि ये लोग सुबह से ही मुझे गालियां देना शुरू कर देते हैं लेकिन अगर किसी ने पंजाब को गाली निकाली या साढ़े तीन करोड़ पंजाबियों को गाली दी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here