मुश्किल घड़ी में पंजाब के बुजुर्गों के लिए CM Mann का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 05:34 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में आई बाढ़ से हुई तबाही के बीच पंजाब सरकार ने बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बुजुर्गों की सुरक्षा और भलाई के लिए पंजाब सरकार ने विशेष कदम उठाए हैं। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 479 बुजुर्गों की पहचान की है, जिन्हें जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसाइटी की मदद से सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी।

इस संबंधी जानकारी देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य के वृद्धाश्रमों में लगभग 700 बुजुर्गों को रखने की क्षमता है और जरूरतमंद बुजुर्ग इनमें शरण ले सकते हैं। यहां भोजन, स्वास्थ्य जांच, रहने-सहने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि उन्हें घर जैसा माहौल मिल सके।  सरकार इस बात के लिए वचनबद्ध है कि कोई भी बुजुर्ग अकेलापन या परेशानी महसूस न करे।

अधिक जानकारी देते हुए मंत्री बलजीत ने बताया कि, अमृतसर के 15 गांवों से 200 बुजुर्ग, गुरदासपुर-12 गांवों से 112 बुजुर्ग, फिरोजपुर- 4 गांवों से 40 बुजुर्ग, होशियारपुर-3 गांवों से 14 बुजुर्ग, कपूरथला-7 गांवों से 34 बुजुर्ग, तरनतारन-3 गांवों से 50 बुजुर्ग, बठिंडा- 2 गांवों से 9 और फाजिल्का- 3 गांवों से 20 बुजुर्गों की पहचान की गई है। उन्होंने अपील की है कि यदि किसी बुजुर्ग को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वह अपने परिजनों समेत अस्थायी रूप से वृद्धाश्रमों में रह सकता है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News