CM Mann का आंगनवाड़ी वर्करों को राखी का तोहफा, बांटे 5 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 05:24 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अमृतसर के GNDU में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टेज पर आंगनवाड़ी वर्करों से राखी बंधवाई और कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों जैसा कोई काम नहीं है।

इस दौरान सी.एम. मान महिलाओं को राखी तोहफा देते हुए आंगनवाड़ी वर्करों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि वह 5704 बहनों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे हैं। नौकरी के लिए कोई सिफारिश नहीं और कोई पैसा नहीं, सिर्फ मैरिट के आधार पर नौकरी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी माफिया के हक में नहीं है। 

मंच पर बोलते हुए सी.एम. मान ने आगे कहा कि आज बहुत सारी बहनें हमारी सरकार के परिवार का हिस्सा बन रही हैं और परिवार के हर एक सदस्य का ख्याल रखते हैं। हमारी बटियां बेटों से कम नहीं, बेटियां हर क्षेत्र में बाजी मार रही हैं, किसी तरह से पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमें किसी त्योहार का मोहताज नहीं होना चाहिए। कभी भी अपने आप को कम नहीं समझना चाहिए।

गौरतलब है कि सी.एम. मान आज सुबह अमृतसर पहुंचे। पहले वह गुरुद्वारा श्री बाबा बकाला में नतमस्तक हुए उसके बाद दोपहर 2 बजे के करीब वह GNDU में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे। सी.एम. मान अपने वादे और गारंटियों को धीरे-धीरे पूरा कर रहे हैं। पिछले महीनों उन्होंने कच्चे अध्यापकों को पक्का करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र बांटे थे। पंजाब के स्कूलों में 10 से 15 वर्षों से पढ़ा रहे 12710 अस्थायी अध्यापकों को रेगुलर कर पंजाब सरकार ने बड़ा तोहफा दिया था और हर साल वेतन में पांच प्रतिशत की वृद्धि  का ऐलान किया था।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News