CM मान ने फिर दी सख्त चेतावनी! पढ़ें क्या है पूरी खबर
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 11:08 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के पानी को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा बयान सामने आया है। इसे लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पंजाब और पंजाबियों के हक के पानी को BBMB के जरिए हरियाणा को देने के फैसले का पूरा पंजाब कड़ा विरोध करता है।
केंद्र और हरियाणा की बीजेपी सरकार पंजाब के खिलाफ एकजुट हो गई है। हमारे हक़ों पर बीजेपी का एक और डाका हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। सी.एम. मान ने कहा कि विरोध का सामना करने के लिए भाजपा तैयार रहे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी भी पंजाब और पंजाबियों की अपनी नहीं हो सकती। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा था कि उनके पास हरियाणा को देने के लिए एक भी बूंद अतिरिक्त पानी नहीं है तथा हरियाणा अपने हक का पानी पहले ही ले चुका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here