Punjab : नैशनल हाईवे प्रोजैक्टों को लेकर गड़करी के बयान पर सी.एम. मान का पलटवार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 07:38 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब में नैशनल हाईवे प्रोजैक्टों को लेकर दिए गए नितिन गड़करी के बयान पर सी.एम. मान ने पलटवार किया है। सी.एम. मान ने एक चिट्ठी के जरिए गड़करी को जवाब भेजा है तथा कहा है कि हम एन.एच.ए. को हर संभव मदद दे रहे हैं। सी.एम. मान ने कहा कि पंजाबियों का मुख्य व्यवसाय खेतीबाड़ी है अतः किसानों को उनको उनकी जमीन का उचित दाम मलिना चाहिए।
मान ने कहा कि ठेकेदारों की गलतियों की वजह से ऐसे हालात पैदा होते हैं। वहीं सी.एम. मान ने हाईवे निर्माण की धीमी गति के लिए एन.एच.ए. को जिम्मेदार ठहराया है। मान ने कहा कि हाईवे प्रोजैक्टों को लेकर हमारे अधिकारी किसानों के साथ मीटिंग कर रहे हैं तथा बहुत जल्द इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।