डिपोर्टिड भारतीयों को अमृतसर में लैंड करवाए जाने पर भड़के CM Mann, कहा...

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 07:44 PM (IST)

पंजाब डैस्क :  अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के जहाज को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारे जाने पर  सी.एम. मान का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल डिपोर्ट किए गए भारतीयों का जहाज अमृतसर में लैंड करवाए जाने पर सी.एम. मान ने जहां कड़ी नाराजगी जताई है, वहीं केंद्र पर भी तीखा निशाना साधा है। अमृतसर पहुंचे सी.एम. मान प्रेस कॉन्फ्रैंस को संबोधित करते हुए कहा है कि सिर्फ अमृतसर में ही जहाज क्यों उतारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने सिर्फ अमृतसर को ही क्यों चुना। उन्होंने कहा कि पहला जहाज भी अमृतसर में उतारा गया और अब दूसरा जहाज भी कल अमृतसर में उतारे जाने की तैयारी है। सी.एम. ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाबियों के साथ धक्का कर रही है। सी.एम. ने कहा कि सिर्फ पंजाबियों को बदनाम करने के लिए डिपोर्ट हुए भारतीयों के जहाज अमृतसर में लैंड करवाए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि डिपोर्टेशन होना एक नेशनल समस्या है और ऐसे  में इन जहाजों को कहीं और भी उतारा जा सकता है।  सी.एम. ने कहा कि जहाज उतारने के लिए पंजाब की धरती का प्रयोग न किया जाए। केंद्र इन जहाजों को  दिल्ली  एयरपोर्ट पर या अन्य किसी अन्य जगह  पर उतारें। बता दें कि 5 तारीख को भी डिपोर्ट हुए भारतीयों का एक जहाज अमृतसर में  उतारा गया था, जिस पर पंजाब सरकार ने कड़ी नाराजगी जताई थी। वहीं अब कल पहुंचने वाले जहाज को अमृतसर में उतारे जाने पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है तथा केंद्र पर तीखा निशाना साधा है। बता दें कि डंकी रूट से अमेरिका गए भारतीयों को लेकर 10 दिन के भीतर दूसरा अमेरिकी सैन्य विमान उन्हें लेकर आ रहा है, जोकि 15 फरवरी को पहले की तरह इस बार भी अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।

उन्होंने कहा कि डिर्पोट होने वालों में 67 पंजाबी है, केंद्र सरकार पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश कर रही है। पहला जहाज अम्बाला में क्यों नही उतारा गया, सभी जहाजों की अमृतसर में ही क्यों हो  लैडिंग हो रही है। सी.एम. ने कहा कि केंद्र का इसके पीछे सिर्फ एक ही मकसद है कि किसी तरह पंजाब को बदनाम करना।  

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News