IND vs PAK मैच हुआ लेकिन श्रद्धालुओं को ननकाना साहिब जाने से रोका, CM Mann ने घेरी केंद्र सरकार
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 04:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब मुख्यमंत्री भगवत मान ने आज प्रेस कॉन्फ्रैंस करके केंद्र सरकार घेरा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुपर्व के मौके पर सिख श्रद्धालुओं को श्री ननकाना साहिब (पाकिस्तान) जाने से रोकने पर केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति पाकिस्तान के खिलाफ है या लोगों के खिलाफ। उन्होंने कहा कि जब कोई फिल्म रोकी जाती है तो निर्माता को नुकसान होता है, लेकिन यहां हुए मैच के निर्माता बड़े साहिब के बेटे हैं और उन्हें नुकसान नहीं उठाना चाहिए।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि मैच तो हुआ लेकिन श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि केंद्र की पंजाब से क्या दुश्मनी है। वे कहते हैं कि मैच के लिए कहते हैं कि खेलना जरूरी था, लेकिन क्या मजबूरी थी और फिर श्रद्धालुओं का क्या कसूर है कि आप उन्हें माथा टेकने नहीं जाने दे रहे। सीएम मान ने केंद्र सरकार से कहा कि सब आपकी मर्जी से होगा? कहीं भी जब भी कोई आपदा आती है तो एक मिनट में पैसा वहां पहुंच जाता है, लेकिन जब पंजाब में आपदा आती है तो प्रधानमंत्री मोदी इतने दिनों बाद पंजाब आए और 1600 करोड़ रुपये देकर चले गए। पंजाब में बाढ़ आई लेकिन एक रुपया तक नहीं आया।
सीएम मान ने कहा कि, रवनीत बिट्टू और सुनील जाखड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री से पूछें कि श्री ननकाना साहिब में माथा टेकने वाली संगत को क्यों रोका गया है। यह हमारे लिए कोई राजनीतिक या व्यापारिक मुद्दा नहीं है, बल्कि यह हमारी आस्था का विषय है। हम हर दिन परमात्मा से ननकाना साहिब और अन्य गुरुद्वारों के रखरखाव की जिम्मेदारी मांगते हैं, लेकिन हम वहां माथा टेकने नहीं जा सकते। श्री करतारपुर साहिब और श्री ननकाना साहिब के धार्मिक स्थल हमारे लिए बहुत महत्व रखते हैं। केंद्र हमें अपनी मर्जी से चलाना चाहता है, लेकिन पंजाबी अपनी मनमानी करते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से पंजाबियों की भावनाओं से खिलवाड़ न करने को कहा।
सीएम मान ने आगे कहा कि, पाकिस्तान के साथ या तो सब कुछ खोल दें या फिर बंद कर दें। गेहूं, चावल, सरसों, मक्की सब कुछ लेते हैं लेकिन संकट में नहीं पूछते। सीएम मान ने आगे कहा कि, बीजेपी का कांग्रेस यूनिट मेरे से एसडीआरएफ का हिसाब मांग रहा है। वहीं पंजाब के नाम पर पीएम रिलीफ फंड का पैसा मांगा जा रहा है। IAA की Add में पीएम का नाम कौन इस्तेमाल कर रहा है। जांच की जाएगी। पंजाब के पास अपने हाथ है किसी की जरूरत नहीं है। आगे बाढ़ प्रभावित इलाकों की जानकारी देत हुए सीम मान ने कहा कि, पशुओं का टीकाकरण शुरू हो गया है, बाढ़ प्रभावित इलाकों में सफाई का काम चल रहा है। इसके साथ ही सीएम मान ने किसानों से अपील की है कि, बीज लेने के लिए सरकार के पास ही जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here