तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल और CM मान की होगी मुलाक़ात, जानें कब का मिला समय

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 08:37 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कल अरविंद केजरीवाल से मिलने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सी.एम. मान व राज्यसभा सांसद संजय सिंह कल तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे।  जेल से मुलाक़ात करने वालों में मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम शामिल हो गया है। जानकारी अनुसार कल दोपहर एक बजे के करीब सी.एम. मान व संजय सिंह केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। 

जिक्रयोग्य है कि सी.एम. मान ने तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मिलने की इच्छा जताई थी और जेल प्रशासन को चिट्ठी लिखी थी। जेल के नियमों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को मुलाकात करने वालों का नाम दर्ज कराना होता है। वहीं केजरीवाल ने जेल में मुलाकात करने वालों में अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दोनों बच्चों, AAP नेता संदीप पाठक और अपने निजी सचिव का नाम लिखवाया था, वहीं अब इस लिस्ट में अब पंजाब के सीएम भगवान मान का नाम भी शामिल कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News