Punjab : राज्य में धान की खरीद शुरू, CM Mann ने केंद्रीय मंत्री के सामने रखी ये मांग
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 05:33 PM (IST)
पंजाब डैस्क : राज्य में धान की फसल की खरीद शुरू हो चुकी है तथा राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं। बीते दिनों धान की फसल को लेकर अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में बुलाई गई अहम मीटिंग के बाद अब सी.एम. मान ने केंद्रीय मंत्री को एक पत्र लिखा है। दरअसल राज्य में धान के रख-रखाव को लेकर राइस मिलरों को आ रही समस्याओं को लेकर सी.एम. मान ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर उनकी समस्याओं को तुरन्त हल करने की अपील की है।
इस संबंध में सी.एम. मान एक टवीट जारी करते हुए लिखा है कि ''आज राज्य में धान की शुरू हो चुकी खरीद के मद्देनजर राईस मिलर्स की मांगों को लेकर केंद्र के खपतकार मामलों के मंत्री को पत्र लिखा... साथ ही केंद्र को तुरन्त हल निकालने की अपील की गई.... मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार द्वारा राइस मिलरों के मसले सुलझाने के लिए तुरन्त ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि खरीद कार्यों को निर्विघ्न और सुचारू ढंग से चलाया जा सके। ''