जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों से मिले सी.एम. मान, सौंपे 1-1 करोड़ रुपए के चैक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 07:20 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज जम्मू कश्मीर 20 अप्रैल को शहीदी प्राप्त करने वाले चार बहादुर सैनिकों के घर जाकर दुख सांझा किया व परिवारों को वित्तीय सहायता के रूप में 1-1 करोड़ रुपए के चैक सौंपे। 

सी.एम. मान ने शहीदों के पैतृक घरों का दौरा किया, जिनमें मनदीप सिंह गांव चणकोईयां काकन जिला लुधियाना, लांस नायक कुलवंत सिंह गांव चड़िक जिला मोगा, सिपाही हरकृष्ण सिंह गांव तलवंडी भरथ जिला गुरदासपुर और सिपाही सेवक सिंह गांव बाघा जिला बठिंडा शामिल हैं। अपने दौरान दौरान सी.एम. मान ने इन परिवारों के सदस्यों के साथ बातचीत की व हमदर्दी प्रकट की। इनके परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए का चैक सौंपते सी.एण. मान ने कहा कि पूरा देश इन शहीदों का ऋणी है, जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान कुर्बान कर दी। 

सी.एम. मान ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि इन बहादुर सैनिकों ने देश की एकता कि लए अपनी कुर्बानी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुरदासपुर के गांव पिंड तलवंडी भरथ में एक सरकारी स्कूल का नाम शहीद हरकृष्ण के नाम पर रखने का ऐलान किया। इसे तरह मोगा के गांव चड़िक में सरकारी स्कूल का नाम शहीद लांस नायक कुलवंत सिंह के नाम पर अपग्रेड करने के अलावा गांव में खेल का मैदान बनाने का भी ऐलान किया। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News