सी.एम. के आगमन को लेकर महानगर में तैयारियां शुरू, मोहल्ला क्लीनिक का करेंगे शुभारंभ
punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 04:04 PM (IST)

लुधियाना (हितेश/विक्की) : आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए दिल्ली की तर्ज़ पर पंजाब के सभी विधानसभा एरिया में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की जो योजना बनाई गई है, उसमें से 75 मोहल्ला क्लीनिक 15 अगस्त को चालू करने की बात कही जा रही है, जिनमें से 9 मोहल्ला क्लीनिक अकेले लुधियाना जिला में स्थित हैं। उसी दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान यहां झंडा फहराने के लिए आ रहे हैं, जिनके द्वारा हल्का उत्तरी में चांद सिनेमा के नजदीक बनाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करने का प्रोग्राम है, जहां विधायक मदन लाल बगगा ने नगर निगम कमिश्नर शेना अग्रवाल के साथ तैयारियों का जायजा लिया।
इस समारोह के लिए जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिन्होंने इंतजाम करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसके अलावा आसपास के इलाकों में सफाई, सड़कों पर पेच वर्क, फुटपाथ की रिपेयर का काम शुरू कर दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here