Punjab: कुख्यात गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 05:29 PM (IST)
बटाला : कुख्यात गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जा रहा है। गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस मशहूर गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में पूरी कार्रवाई बटाला पुलिस द्वारा की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, जग्गू भगवानपुरिया कई गंभीर मामलों में नामजद है, जिसकी जांच अभी जारी है। एसएसपी बटाला सोहल कासिम मीर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जग्गू भगवानपुरिया को पंजाब लाने के लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत कदम उठा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

