Punjab : लापता महिला का इस जगह से बरामद, हालत देख उड़ गए होश!

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 05:50 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज) : स्थानीय मोहल्ला अजीमगढ निवासी एक महिला का शव आज सुबह गांव उस्मानखेड़ा की टेलों से मिला। जिसे कल्लरखेड़ा चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में नर सेवा नारायण सेवा समिति की मदद से रखवाया है। बताया जाता है कि महिला कल से ही घर से लापता थी और परिजन उसे लगातार ढूंढ रहे थे।

जानकारी के अनुसार करीब 50 वर्षीय वीरपाल कौर के परिजनों ने बताया कि वीरपाल कौर पिछले काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान रहती थी और उसकी डिप्रैशन की दवा भी चलती थी। इसी के चलते कल वह अचानक घर से लापता हो गई। जिसके बाद से ही वे लगातार उसे तलाश कर रहे थे और इसकी सूचना भी संंबंधित पुलिस को दी हुई थी । आज नर सेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान राजू चराया को गांव उस्मान खेड़ा के किसानों ने सूचना दी कि टेलों में एक महिला का शव अटका हुआ है। जिस पर समिति सदस्य बिटटू नरूला और सोनू ग्रोवर शव वाहन लेकर पहुंचे और कल्लरखेड़ा चौकी पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी मे शव को बाहर निकाला।

पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान की। जिसके बाद पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के परिजनों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News