Punjab: शादीशुदा महिला को बहला-फुसला कर किया जबरन दुष्कर्म, केस दर्ज
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 02:03 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): विधानसभा हल्का दीनानगर के अधीन आने वाले पुलिस स्टेशन बहिरामपुर में एक विवाहित महिला से जबरन दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दीनानगर रजिंदर सिंह मिहनास ने बताया कि थाना सदर गुरदासपुर के अंतर्गत आने वाले एक गांव की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी कपड़े धोने के बहाने उसे गांव के बाहर ले गया और उसकी मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म किया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी से इस घटना के बारे में बात की तो उसके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा।
इस पूरे मामले की जांच महिला अधिकारी करिश्मा देवी द्वारा की गई। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर आरोपी प्रीतम सिंह उर्फ काला निवासी मट्टमा (थाना बहिरामपुर) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।