Punjab: रेस्टोरेंट के बाहर मंडरा रहा बड़ा खतरा! लोगों की बढ़ी चिंता

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 12:41 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य) : पठानकोट मेन बाजार में बड़े हादसों को न्यौता दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मेन बाजार स्थित एक पुराने रेस्टोरेंट के बाहर खाद्य सामग्रीयां बनाने हेतु सड़क पर अतिक्रमण किया गया है और वहां रेहड़ियों पर बड़ी-बड़ी भट्टियां लगाई गई जोकि हर समय हादसे को न्यौता दे रही है। अविनाश शर्मा ने कहा कि मेन बाजार बहुत ही भीड़-भाड़ वाला इलाका है तथा सड़क के बिल्कुल ऊपर आकर खाद्य सामग्रीयां बनाने हेतु सरेआम खुले में आग की भट्टियां लगाई गई है।

PunjabKesari

इसके आसपास कपड़ों सहित इस प्रकार की बिक्री हेतु दुकाने है जोकि बहुत जल्द आग की चपेट में आ सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया है परन्तु कोई कार्रवाई नही हुई है। उन्होंने कहा कि हादसों को न्यौता इस जगह पर प्रशासन का कब ध्यान आएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस तरफ जल्द ध्यान दिया जाए ताकि कोई हादसा घटित न हो सके।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News