अफगानिस्तान में बसे सिख परिवारों को पंजाब लाने के लिए मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री जयशंकर को लिखा पत्र

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 01:00 PM (IST)

जालंधर(धवन): अफगानिस्तान में बसे सिख परिवारों को पंजाब लाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय विदेश मंत्री जयशंकर को पत्र लिखकर कहा कि इन परिवारों के लिए केन्द्र सरकार को प्रबंध करने चाहिएं। उन्होंने आज कहा कि अफगानिस्तान में बसे सिख परिवार काफी चिंतित हैं। वे अपने घरों को लौटना चाहते हैं। संकट की घड़ी में इन परिवारों को स्वदेश लाने के लिए उचित प्रबंध किए जाने चाहिएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि यह मामला एक सरकार से दूसरी सरकार से जुड़ा हुआ है, इसलिए केन्द्र सरकार को तुरन्त अफगानिस्तान सरकार से बातचीत कर सिख परिवारों को स्वदेश लाने की दिशा में उचित कदम उठाने चाहिएं। उन्होंने अफगानिस्तान में बसे सिख परिवारों को भरोसा दिया कि उनके हितों का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा तथा वह अपनी सरकार की ओर से भरोसा देते हैं कि इन सिख परिवारों को पूरी तरह से सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री जयशंकर से कहा कि इन परिवारों को स्वदेश लाने के लिए विशेष विमान अफगानिस्तान भेजा जाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News