गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होकर शरारती तत्व ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 09:08 AM (IST)

गुरुहरसहाय(आवला): गांव चक्क महंतां वाला में बीती रात करीब 2 बजे एक शरारती तत्व ने गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होकर तोडफ़ोड़ की व श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करते हुए उसको पालकी साहिब से उठाकर नीचे जमीन पर रख दिया। इसके अलावा उसने गुरुद्वारा साहिब में पड़े गुटका साहिब की भी बेअदबी की।

इस दौरान उसने गुरुद्वारा साहिब में लगे 4-5 ए.सी., शीशे और पालकी साहिब की तोडफोड़ कर लाऊड स्पीकर चालू कर दिया। लाऊड स्पीकर की आवाज सुनकर लोग जाग गए और गुरुद्वारा साहिब में पहुंच गए। लोगों ने उक्त व्यक्ति को पकड़कर खूब पीटा और थाना गुरुहरसहाय की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। 

पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम सुखचैन सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी घुआड़, जिला तरनतारन बताया है। एस.पी.डी. फिरोजपुर अजयबीर, डी.एस.पी. गुरुहरसहाय भूपिन्द्र सिंह और थाना प्रमुख जसविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी के परिजनों का पता लगाकर उनको इस संबंधी सूचित कर दिया गया है और आरोपी सुखचैन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News