बढ़ रहा सर्दी का प्रकोप, तापमान में आई गिरावट इन्हें बना रही अपना शिकार

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 11:24 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी तथा मैदानी इलाकों में धूप न निकलने के कारण तापमान में प्रतिदिन दर्ज की जाने वाली गिरावट के कारण जिले में शुरू हुए घने कोहरे ने लोगों की आम जिंदगी पर असर डाला है। वहीं इस जोरदार सर्दी ने बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है और उन्हें बीमार कर दिया है। इस प्रतिदिन बढ़ रहे सर्दी के प्रकोप के चलते बुजुर्गों को दिल की बीमारियों ने घेरना शुरू कर दिया है, वहीं यह ठंड नवजात बच्चों और छोटे बच्चों के लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो रही है, जिसके कारण मरीज निमोनिया, अस्थमा, बुखार, छाती की बीमारी, डायरिया आदि के शिकार हो रहे हैं।

जिले के बच्चों के डॉक्टर बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील करने के साथ साथ बच्चों को अधिक गर्म कपड़े पहनाकर रखने की बात भी कर रहे हैं। वहीं लोग आग जलाकर बाजारों में सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। दिसम्बर माह में तापमान में गिरावट के कारण ठंड ने पूरी तरह से जोर पकड़ लिया है। मौसम माहिरों के अनुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में जिले में बरसात होने पूरे आसार हैं, जिसके कारण रविवार को भी पूरा दिन लोगों को सूर्य के दर्शन नहीं हुए। इस बीच ठंड के साथ ठंडी हवा ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।

जोरदार ठंड ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। इस बढ़ती कड़ाके की ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, इस दौरान सड़कों पर वाहन चींटियों की तरह चलती नजर आ रही हैं और कई गाड़ियां हादसों का शिकार भी हो रही हैं। दूसरी तरफ, ठंड बढ़ने के कारण छोटे बच्चों में निमोनिया बीमारी का असर देखा जा रहा है, इस दौरान अस्पतालों में इलाज करा रहे बच्चों की संख्या बढ़ रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए गुरदासपुर के बच्चों के वरिष्ठ डाॅक्टर पी.के. महाजन ने बताया कि सर्दियों के मौसम में बच्चों में निमोनिया, छाती में इन्फैक्शन, टाइफाइड, अस्थमा, डायरिया समेत कई तरह के इन्फैक्शन बढ़ जाते हैं।

उन्होंने बताया कि इस ठंड के मौसम में कई माताएं अपने बच्चों को कंबल में इस तरह लपेट देती हैं कि वे सांस नहीं ले पाते, जिससे बच्चे की मौत भी हो सकती है। उन्होंने अपील की कि ठंड में बच्चों का खास ख्याल रखें, उन्हें घर से बाहर न निकालें और बाजार की खाने-पीने की चीजों का इस्तेमाल कम करें। इन्फेक्शन और बुखार होने पर बच्चों के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

दूसरी तरफ डा. के.एस. बब्बर ने कहा कि दिल की बीमारी के मरीजों को बहुत ज्यादा ठंड में घूमने से बचना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें समय-समय पर किसी स्पैशलिस्ट डॉक्टर से अपना चैकअप करवाना चाहिए। गुरदासपुर शहर में इलैक्ट्राॅनिकस का काम करने वाले दुकानदारों के अनुसार बढ़ रहे सर्दी के प्रकोप के चलते रूम हीटर की बिक्री के रिकार्ड उछाल दर्ज किया जा रहा है। लोग महंगे से महंगे रूम हीटर की मांग कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News