कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी का मामला, विरोध दर्ज करवाएंगे रियल एस्टेट कारोबारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 11:10 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): कलेक्टर रेट में हुई भारी बढ़ोतरी को लेकर रियल एस्टेट कारोबारी वीरवार को डी.सी. के सामने विरोध दर्ज करवाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए रियल एस्टेट एंटरप्नोयर एसो. के सदस्यों गुरविंद्र सिंह गोरखी, सुखपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह डंग, सुरेंद्र शर्मा, हरप्रीत सिंह सोनू ने कहा कि पहले ही एन.ओ.सी. बंद होने और नए प्रोजेक्ट पास करने के लिए भारी-भरकम फीस की वजह से रियल एस्टेट सेक्टर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

अब यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि एक साल में 2 बार कलेक्टर रेट में भारी बढ़ोतरी हुई है जो फैसला ग्राऊंड के हालात के बिल्कुल उलट है जिससे रियल एस्टेट का काम बुरी तरह ठप्प हो जाएगा, जिसे लेकर वीरवार को एसो. के सदस्य डी.सी. ऑफिस में विरोध दर्ज करवाएंगे और कलेक्टर रेट में हुई भारी बढ़ौतरी को रिव्यू करने की मांग की जाएगी।

आज ग्लाडा में होगी सरकार द्वारा बनाई गई एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग

सरकार द्वारा रियल एस्टेट सेक्टर को राहत देने के नाम पर बनाई गई एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग चंडीगढ़ के बाद अब लुधियाना में होने जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रूपिन्द्र सिंह चावला, सुखदेव सिंह ए.जी.आई. व महेंद्र गोयल ने बताया कि सरकार द्वारा जिस कमेटी का गठन किया गया है, उसका उद्देश्य रियल एस्टेट सेक्टर की ग्रोथ के लिए सुझाव देना है।

इस मुद्दे पर पहली मीटिंग पिछले दिनों चंडीगढ़ में शहरी विकास मंत्री हरदीप मुंडियां की अगुवाई में हुई थी। इस दौरान हुए फैसले के मुताबिक रियल एस्टेट सेक्टर कारोबारियों से फीडबैक लेने के लिए लुधियाना, जालंधर व अमृतसर में भी मीटिंग की जाएगी। इनमें से लुधियाना की मीटिंग वीरवार को ग्लाडा आफिस में होगी, जहां रियल एस्टेट सेक्टर को आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अफसरों के साथ चर्चा की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News