रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब मशहूर कामेडियन विवादों में, लगे ये आरोप

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 05:32 PM (IST)

पंजाब डैस्क : यू टयूबर रणवीर इलाहाबादिया का मामला अभी थमा नहीं कि एक और कामेडियन विवादों में घिर गया है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के प्रोफैसर पं. धरनेवर राव  ने कामेडियन जसप्रीत सिंह के खिलाफ एस.जी.पी.सी. के पास  शिकायत की है। राव ने एक पत्र लिखकर एस.जी.पी.सी. से कहा है कि जसप्रीत शो में अभद्र और  अश्लील भाषा का प्रयोग कर युवाओं को गुमराह कर रहा है। राव ने जसप्रीत सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राव  ने आरोप लगाए हैं कि जसप्रीत की वजह से सिखों की छवि खराब हो रही है तथा भारी नुक्सान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि जसप्रीत जो कुछ कर रहे हैं, वह सिख संस्कृति के खिलाफ है। प्रो. राव इससे पहले भी कई गंभीर मुद्दों पर आवाज उठा चुके हैं तथा इस बार उन्होंने कामेडियन जसप्रीत सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है।

राव ने कहा है कि पगड़ीधारी सिख होने के बावजूद भी जसप्रीत सिंह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऐसा करने से दस्तार सजाने वाले सिखों का अपमान हुआ है। ओटीटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लील और अभद्र भाषा के इस्तेमाल से आज के युवा और बच्चो पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। यह सिख संस्कृति के भी खिलाफ है। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप जसप्रीत सिंह के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। बता दें कि जसप्रीत सिंह भी कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट के उस एपिसोड का हिस्सा थे जिसमें रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी शामिल थे।

कोडिंग से कॉमेडी तक: कॉमेडियन जसप्रीत सिंह का जीवंत सफर - News18


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News