एक बार फिर सुर्खियों में पास्टर बरजिंदर सिंह, अब ले गई इस राज्य की पुलिस, लगे संगीन आरोप
punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 03:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब की मानसा जेल में दुष्कर्म के आरोप में बंद पादरी बजिंदर सिंह को राजस्थान पुलिस ने एक नए मामले में गिरफ्तार किया है। भरतपुर पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आरोप है कि पादरी गरीबों को पैसे देकर उनका धर्म परिवर्तन कराता था और इस काम के लिए उसे विदेशों से फंडिंग मिलती थी। इस मामले को लेकर राजस्थान पुलिस ने 12 फरवरी को एफआईआर दर्ज की थी। जांच अधिकारियों के अनुसार अब पादरी से विदेशी फंडिंग और धर्मांतरण नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here