जालंधर में बहुत बड़ा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स सील, बना हुआ था चर्चा का विषय

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 12:58 PM (IST)

जालंधर (खुराना): नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन और मेयर वनीत धीर के निर्देश पर निगम के बिल्डिंग विभाग ने गत रात्रि बिल्डिंग इंस्पेक्टर मक्कड़ के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए लाडोवाली रोड पर स्थित रिहायशी कालोनी रणजीत नगर में अवैध रूप से बनाए जा रहे एक बहुत बड़े कमर्शियल काम्पलैक्स को सील कर दिया। 

corporation jalandhar

गौरतलब है कि काम्पलैक्स परिसर के अंदर मल्टीस्टोरी दुकानें और शोरूम इत्यादि बनाए जा रहे थे और यह करीब 50 मरले में तैयार हो रहा था जिसका कोई नक्शा पास नहीं करवाया गया। इसका सी.एल.यू भी पास नहीं था। इस कारण निगम खजाने को लाखों रुपए का चूना लग रहा था। शिकायतकर्ता के अनुसार इस परिसर का निर्माण राजनीतिक दबाव के चलते हो रहा था जो पिछले कुछ दिन से चर्चा का विषय बना हुआ था। समाचार पत्रों में मामले को तूल पकड़ता देख निगम ने इस परिसर को पक्के तौर पर सील कर दिया।

corporation action

कई और अवैध कमर्शियल निर्माणों पर भी हुई सीलिंग की कार्रवाई

नगर निगम की एक अन्य टीम ने एटीपी रविंद्र के नेतृत्व में शहर के कई इलाकों में अवैध रूप से बन रहे कमर्शियल निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान कई जगहों पर चल रहे गैरकानूनी निर्माण कार्यों को रोका गया और उन्हें सील लगा दी गई। यह कार्रवाई पंजाब एवेन्यू , मिठापुर रोड (पुरी अस्पताल के पास), विक्टोरिया इमिग्रेशन के सामने, पहली मंजिल, सुदामा विहार (दुर्गा नर्सरी के पास) की गई ।

building seal

 

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News