कोरोना मरीज ने GMCH-32 की 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 07:52 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): जी.एम.सी.एच.-32 में एडमिट 60 साल के कोरोना पेशैंट ने रविवार सुबह 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने के बाद चिल्लाने की आवाज सुनते ही 4 सिक्योरिटी गार्डों ने कोरोना पेशैंट को उठाया और एमरजैंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान सैक्टर-55 निवासी चुन्नी लाल के रूप में हुई। सैक्टर-34 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। चुन्नी लाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे जी.एम.सी.एच.-32 की 5वीं मंजिल पर स्थित कोरोना वार्ड में एडमिट किया गया था।

रविवार सुबह करीब 7.30 बजे चुन्नी लाल ने यहां से छलांग लगा दी। जांच में पता चला कि चुन्नी लाल कोरोना होने के बाद काफी तनाव में चल रहा था। कोरोना पॉजिटिव मरीज को उठाकर एमरजैंसी में लेकर जाने वाले चारों सिक्योरिटी गार्डों को सराय बिल्डिंग में क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही सिक्योरिटी गार्डों के सैंपल भी लिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News