Ludhiana : अस्पताल में एक ही बिस्तर पर जिंदा और मृतक मरीज मामले में सामने आई यह बड़ी लापरवाही

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 09:54 PM (IST)

लुधियाना  (सहगल) :  सिविल अस्पताल में एक ही बिस्तर पर जिंदा और मृतक मरीज के मामले में अस्पताल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर तथा इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर को जिम्मेवार बताया गया है। सिविल सर्जन डॉक्टर जसबीर सिंह औलख ने आज राज्य के स्वास्थ्य निदेशक तथा जिलाधीश को भेजी अपनी रिपोर्ट में सिविल अस्पताल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर तथा ई एम ओ की घोर लापरवाही बताया है। उन्होंने बताया कि उक्त मरीज को 9 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था परंतु 14 अप्रैल तक उसे किसी स्पेशलिस्ट द्वारा अटेंड ही नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को जिस डॉक्टर ने मरीज को देखा, उसने फाइल में अपने साइन ही नहीं किए, जबकि 10 और 11 अप्रैल को किसी भी डॉक्टर ने मरीज को नहीं देखा। 12 तारीख को एक डॉक्टर ने मरीज की फाइल में यह लिख दिया कि मरीज अपने बिस्तर पर नहीं है। 

सिविल सर्जन ने कहा कि डॉक्टर को देखना चाहिए था कि मरीज कहीं बाथरूम में तो नहीं परंतु इस ओर ध्यान ही नहीं दिया गया। 13 अप्रैल को मरीज सीरियस हो गया और उसकी हालत बिगड़ती चली गई। उन्होंने कहा कि मरीज की मौत सुबह हुई है, जबकि अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों का कहना है कि मरीज की मौत रात को हो चुकी थी। इसे किसी ने भी अटेंड नहीं किया और डॉक्टरों व स्टाफ की लापरवाही के कारण ही मरीज अकाल मृत्यु का शिकार हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News