Ludhiana : सैंट्रल जेल सुरक्षा में बड़ी सेंध, हवालातियों से बरामद हुआ यह संदिग्ध सामान

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 08:31 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): सैंट्रल जेल की सुरक्षा में एक फिर सेंध लगी है, जिसके चलते चैकिंग दौरान हवालातियों से 3 व 9 लावारिस मोबाइल फोन व 20 पुड़ियां जर्दे की बरामद की गईं। जेल के सहायक सुपरिंटैंडैंट भीष्म देव सिंगला की शिकायत पर थाना डिवीजन नं. 7 की पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन में मारे गए युवक मामले की न्यायिक मांच 6 हफ्ते में करें पूरी: हाईकोर्ट

पुलिस के जांच अधिकारी गुरदियाल सिंह ने बताया कि आरोपी हवालातियों की पहचान रविन्द्र सिंह, रमनदीप सिंह व नीरज आरोड़ा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त कीपैड मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के हैं। बंदियों ने जेल के अंदर वर्जित सामान रखकर नियमों का उल्लंघन किया है जिसके चलते धारा-42, 45, 52ए प्रिजन एक्ट का मामला दर्ज हुआ है। जांच अधिकारी ने बताया कि यह भी मालूम किया जाएगा कि सिम कार्ड किसके आधार पर कार्ड पर जारी किए गए। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-गर्मी के मौसम में लोग हो जाएं Alert, 30 जून तक जारी हुए सख्त Order


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News