Ludhiana By Election : 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, आजमाएंगे अपनी-अपनी किस्मत

punjabkesari.in Thursday, Jun 05, 2025 - 08:10 PM (IST)

लुधियाना (पंकज): लुधियाना वैस्ट उपचुनाव में नामांकन वापस लेने की तारीख खत्म होने के बाद कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी सिबन सी ने बताया की नामांकन चैक करने के बाद कुल 15 उम्मीदवार थे और वापस लेने के आखिरी दिन एक आजाद उम्मीदवार कमल पवार द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अब 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान की प्रक्रिया 19 जून सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी और वोटों की गिनती का काम 23 जून को होगा और इसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।

माइक्रो ऑब्जर्वरों की रैंडमाइजेशन सम्पन्न : लुधियाना वैस्ट उपचुनाव की तैयारियों के तहत 66 माइक्रो ऑब्जर्वरों की पहली रैंडमाइजेशन वीरवार को मिन्नी सचिवालय में जनरल ऑब्जर्वर राजीव कुमार और जिला चुनाव अधिकारी हिमांशु जैन की अगुवाई की गई। मीटिंग दौरान हिमांशु जैन ने बताया की इस उपचुनाव में कुल 66 माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी ड्यूटी निभाएंगे। इसके इलावा 100 प्रतिशत कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है जो शांतिमय ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं जो 19 जून को चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News