Ludhiana में आफत बनी बारिश, दो मंजिला इमारत ढही

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 10:03 AM (IST)

लुधियाना (स्याल): देर रात से हो रही लगातार बारिश के चलते सोमवार सुबह लगभग 5:30 बजे शहर के भीतरी इलाके बाग वाली गली में एक दो मंजिला जर्जर इमारत ढह गई। इमारत गिरने से मलबा पूरी सड़क पर फैल गया, जिसके कारण लोगों के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि इस इमारत के एक हिस्से में पांच मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बेसमेंट भी बनाई गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तंग बाज़ारों में इस तरह अवैध रूप से कई मंजिला इमारतें और कॉम्प्लेक्स खड़े हो चुके हैं, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण यह ख़तरा लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन घटना ने प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल ज़रूर खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News