Ludhiana के इन गांवों में बाढ़ का खतरा, DC ने जारी किए सख्त Orders

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 02:40 PM (IST)

लुधियाना :  डिप्टी कमिश्नर लुधियाना ने जिले में बाढ़ की स्थिति को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। जिला लुधियाना में सतलुज नदी के साथ स्थित गांवों में बाढ़ की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। इसके चलते आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए जरूरी प्रबंध करने बहुत जरूरी हो गए हैं। इन गांवों ससराली, बूंट, रावत, हवास, सीड़ा, बूथगढ़, मंगली टाडा, ढोरी, खुवाजके, खासी खुर्द, मंगली कादर, मत्तेवाड़ा, मांगट और मेहरबान शामिल हैं।  इन गांववासियों के लिए रेस्क्यू सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिनकी सूची भी जारी हुई हैं।

रेस्क्यू सेंटर और गाांव

खासी कला स्कूल, भूखड़ी स्कूल और मत्तेवाड़ा स्कूल : गांव ससराली, बूंट रावत, हवास, सीड़ा, बूथगड़, मंगली, टाडा, ढेरी, खुआजके, खासी खुर्द, मंगली कादर, मत्तेवाड़ा, मांगट, और मेहबान वासियों के रहने के लिए।

खासी कला मंडू और मत्तेवाड़ा मंडी: गांव ससराली, बूंट रावत, हवास, सीड़ा, बूथगड़, मंगली, टाडा, ढेरी, खुआजके, खासी खुर्द, मंगली कादर, मत्तेवाड़ा, मांगट, और मेहबान के जानवरों के रहने के लिए।

इन रेस्क्यू सैंटरों में जरूरी प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए विभागों की 24x7 ड्यूटी भी लगाई गई हैं और उन्हें सख्त हिदायतें भी दी गई हैं। डीसी ने यह भी आदेश दिए हैं कि इन ड्यूटियों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर ऐसे होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

रेस्क्यू सेंटर, विभाग का नाम और जरूरी प्रबंध:

खासी कला स्कूल, भूखड़ी स्कूल और मत्तेवाड़ा स्कूल : 

  • कमिश्नर पुलिस लुधियाना-रेस्क्यू सेंटरों में पुलिस सहायता बूथ की स्थापना की जाएगी। 
  • सिविल सर्जन लुधियाना-मेडिकल टीम, एम्बुलैंस सहित दवाइयां का प्रबंध किया जाएगी।
  • चीफ इंजीनियर पीएसपीसीएल-निर्विघ्न बिजली सप्लाई की टीम तैनात रहेगी।
  • कार्यकारी इंजीनियर, प्रांतक मंडल लो.नि.वि भ व म शाखा लुधियाना-जनरेटर सेट सहित डीजल।
  • जिला मंडी अफसर लुधियाना-रेस्क्यू सेंटर में पीने के पानी के लिए टैंकर का इंतजाम।
  • कार्यकारी इंजीनियर पब्लिक हैल्थ लुधियाना (पूर्व/पश्चिम)-रेस्क्यू सेंटर में अस्थायी शौचालय (मोबाइल टॉयलट) और साफ सफाई के लिए जरूरी प्रबंध।
  • जिला कंट्रोल, खाद्य सिविल सप्लाई और खप्तकार मामले में लुधियाना-रेस्क्यू सेंटरों में खाने का प्रबंध सुनिश्चित करें।
  • जिला शिक्षा अफसर (सी.सै.) लुधियाना रेस्क्यू सेंटर में जरूरी प्रबंध। 
  • जिला फायर अफसर- रेस्क्यू सेंटरों में फायर टैंडर स्थापित करेंगे।

जानवरों के लिए

खासी कलां मंडी और मातेवाड़ा मंडी
डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन सेंटर लुधियाना- जानवरों के रेस्क्यू सैंटरो में हरे/सूखे चारे का प्रबंध करेंगे।

इसके अलावा सिविल सर्जन लुधियाना, जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि गांव ससराली, बूट, रावत, हवास, सीता, बूथगढ़, मंगली टाडा, ढेरी, ख्वाजके, खासी खुर्द, मंगली कादर, मत्तेवाड़ा, मांगट और मेहरबान में चिकित्सा टीमों के साथ एम्बुलेंस, भोजन (पका हुआ भोजन और पैकेट) और पशु चिकित्सा टीमों की व्यवस्था की जाए। डिप्टी डायरेक्टर डेयरी और प्रभारी, गडवासू, लुधियाना आवश्यकतानुसार पशुओं के लिए स्थापित बचाव केंद्रों पर डायरेक्टर, पशुपालन, लुधियाना को आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।  इसके अलावा, किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए, आपातकालीन 0161-2433100 पर संपर्क किया जा सकता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News