क्या Leak हो गई थी Punjab से ये बड़ी सूचना? नामी व्यक्तियों पर संकट के बादल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 11:41 AM (IST)

लुधियानार (सेठी): इनकम टैक्स विभाग ने लुधियाना में कई ठिकानों पर भारी फोर्स के साथ बड़े पैमाने पर दबिश दी। बता दिया जाए, कि इसमें ईस्टमैन ग्रुप के विनय सिंगल , फाइनैंसर चेतन जैन, झंडू प्रमोटर्स , नामी मोबाइल विक्रेता , सुभाष पॉलीटेक्स के सुभाष केजरीवाल, मनप्रीत सिंह बूंटी एवं उक्त तमाम व्यक्तियों के साथ डील करने वाले इनके कई पार्टनर्स के निवास स्थान के साथ -साथ कार्यालयों पर दबिश जारी है। इसी के साथ चंडीगढ़ में कई लोकेशंस पर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि लगभग 30 लोकेशन पर पंजाब , हिमाचल , हरियाणा , जम्मू की 30 से ज्यादा टीमें और 150 से अधिक अधिकारी शामिल है। जांच अभी प्रारंभिक चरण में है, जहां दबिश देकर कार्यालय व निवास से भारी मात्रा में दस्तावेज़ , लैपटॉप , कंप्यूटर , लूज पर्चियां बरामद हुई है। विभागीय सूत्रों की माने तो , विभाग पिछले लम्बे समय से उक्त व्यक्तियों पर पेनी नजर बनाये हुए था , जिसके चलते विभाग ने इतनी बड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया। बताया जाता है कि विभाग ने उक्त परिसरों के बैंक अकाउंट , सेल परचेज बुक्स , लूज पेपर व कम्प्यूटर्स को जांच के घेरे में लेकर अच्छी तरह खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं ख़बर लिखे जाने तक अधिकारी कार्रवाई में जुटे रहे। 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्केट इस बात से गर्म रही की दबिश से पूर्व ही उक्त व्यक्तियों को कार्रवाई की जानकारी थी। जिसके चलते उक्त पहले ही तमाम सबूतों को ठिकाने लगाने में कामयाब हो चुके थे, जिसके परिणाम स्वरूप अब अधिकारियों को शायद खाली हाथ ही वापिस लौटना पड़ सकता। लेकिन यहां सोचने वाली बात है, कि इनकम टैक्स विभाग से इतनी बड़ी चूक कैसे होगी, क्योंकि दबिश की तमाम जानकारी सीक्रेट होती है।          

बेनामी प्रॉपर्टी से भी जुड़ सकता है , ये मामला
आयकर विभाग कि कार्यवाई बेनामी प्रॉपर्टी से भी जोड़ी हो सकती है , क्योंकि अधिकतर कारोबारी अवैध धन रियल स्टेट या प्रॉपर्टीज पर इन्वेस्ट करते है। जिसके तहत विभाग इस मामले को उस एंगल से भी जांच कर देखेगा और बनती कार्रवाई करेगा और यदि इस जांच के दौरान कोइ भी प्रॉपर्टी सम्बन्धी दस्तावेज प्राप्त होते है , तो उपरोक्त कारोबारी को उसका हिसाब देना होगा अन्यथा विभाग  की पनेल्टी के लिए तैयार रहे। 

इनकम टैक्स कार्रवाई के ख़िलाफ़ माता रानी रोड पर एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन 
जानकारी के अनुसार माता रानी रोड पर एसोसिएशन ने इनकम टैक्स की कार्रवाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया और नारेबाज़ी की। उन्होंने इनकम टैक्स विभागीय कार्रवाई की निंदा करते हुए और कार्रवाई बंद करने को कहा। जिसको देखते इनकम टैक्स अधिकारियों ने मौके पर लोकल पुलिस की मदद के प्रोटेस्टर्स को मौके से हटाया। 

व्यक्तियों को दबिश से भागते हुए पकड़ा अधिकारियों ने  
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब अधिकारी मॉडल टाउन एक व्यक्ति के निवास स्थान पर दबिश देने पहुंचे , तो उन्होंने अधिकारियों के लिए घर का मुख्य गेट ही नहीं खोला, जैसे तैसे कर अधिकारी दीवारें कूद फांद कर घर में दाखिल हुए, तो उन्होंने उक्त घर के मालिक को घर के पीछे वाले गेट से भागते हुए पकड़ा।         

 लंबी चल सकती है कार्रवाई  
इनकम टैक्स विभाग द्वारा मंगलवार सुबह 6 बजे कार्रवाई की शुरुआत की गई, जो देर रात तक जारी रही। इसे लेकर यह कहा जा रहा है कि इतने ज्यादा लोकेशन पर एक साथ की गई दबिश के कारण कार्रवाई लंबी चल सकती है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News