शौंक से किया था बेटी का विवाह, नहीं पता था एक झटके में तबाह हो जाएगा सब कुछ...

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 02:12 PM (IST)

शेरपुर(अनीश): विधानसभा हलका महल कलां अधीन आते गांव कुरड़ में एक विवाहित महिला द्वारा घरेलू कलेश से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस अवसर पर मृतक लड़की के पिता दर्शन सिंह निवासी गंगोहर ने बताया कि उनकी बेटी अमनदीप कौर का विवाह साढ़े 6 वर्ष पहले गांव कुरड़ में किया गया था। शुरू से घरेलू कलेश रहने के कारण ससुराल परिवार हर समय उसे तंग परेशान करता रहता था। जिस कारण उसने घरेलू क्लेश से तंग आकर गत 20 जून को मजबूर होकर स्वयं को आग लगा ली और 95 प्रतिशत उसका शरीर बुरी तरह झुलस जाने के बाद उसे इलाज के लिए लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 

जहां उसने जख्मों को सहन न करते हुए 22 जून को जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते हुए आखिर दम तोड़ दिया। थाना ठुल्लीवाल के एस.एच.ओ. हरसिमरनजीत सिंह और एस.आई. संदीप कौर ने बताया कि मृतक अमनदीप कौर के पिता दर्शन सिंह के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। सब इंस्पैक्टर संदीप कौर ने बताया कि मृतक के ससुर मल्ल सिंह, पति रणदीप सिंह, जेठ पवित्र सिंह और परमजीत सिंह, सास सुरजीत कौर और बुआ बलविंदर कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतका के पति रणजीत सिंह को थाना ठुलीवाल की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य नामजद व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें कार्य कर रही है। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन ब्लाक महल कला इकाई के अध्यक्ष जगराज सिंह हरदासपुरा, अमरजीत सिंह महल खुर्द, मैडीकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा. अमरजीत सिंह कुकू, जिला नेता डा. बलदेव सिंह धनेर, सरपंच सुखविंदर सिंह गंगोहर ने कहा कि अगर पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार न किया गया तो तीव्र संघर्ष शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर नाजर सिंह, गुरमेल सिंह, जसपाल सिंह, पूर्व सरपंच सर्बजीत सिंह के अलावा अन्य रिश्तेदार, दोस्तों और इलाका निवासी बड़ी संख्या में हाजिर थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News