ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दे दी जान, Suicide Note पढ़ हर कोई हो गया भावुक

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 12:49 PM (IST)

रूपनगर(कैलाश): गत सायं एक युवक ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उक्त युवक की पहचान न होने पर उसका शव स्थानीय सिविल अस्पताल के शवगृह में 72 घंटों के लिए रखा गया है।

मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला जिस पर लिखा था ‘बापू जी मैंनू माफ कर दिओ, तुहानूं गलत बोलिया गया, इस विच्च कोई जिम्मेदार नहीं’। घटना संबंधी जी.आर.पी. रेलवे स्टेशन रूपनगर के इंचार्ज सुग्रीव चंद ने बताया कि गत सायं एक युवक ने कुराली-मोरिंडा के बीच पड़ते गांव रंगियां के निकट यात्री रेलगाड़ी के आगे आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान न होने के कारण उसका शव अगले 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News