सेना के रिटायर्ड फौजी के कारनामे ने हिला दिया पूरा परिवार, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 09:36 AM (IST)

मुल्लांपुर दाखा(कालिया): गांव मुल्लांपुर के सेना के रिटायर्ड फौजी बलकेश खुल्लर के पुत्र चरणजीव सिंह खुल्लर ने रात करीब 9 बजे कमरे में बंद कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार चरणजीव खुल्लर सिधवां बेट की शादी में रिश्तेदारी में गया था और रात में घर पहुंचा था। रात करीब 9 बजे उसने अपने घर का दरवाजा बंद कर कनपटी में अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे घर में मौजूद थे। अचानक गोली चलने की आवाज आई तो पता चला कि कमरे के अंदर गोली चली है। शोर मचाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो मोहल्ले के लोग आ गए और घर का दरवाजा तोड़ा तो सिपाही चरणजीव को खून से लथपथ देखा। उसने खुद को गोली क्यों मारी, इसका अभी पता नहीं चला है।
उल्लेखनीय है कि मृतक चरणजीव खुल्लर 2019 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे और अब लुधियाना की हौजरी में सुरक्षा गार्ड थे। घटना की जानकारी मिलते ही दाखा थाना अध्यक्ष दलजीत सिंह गिल मौके पर पहुंचे और विभागीय कार्रवाई कर शव को कब्जे में ले लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

बुधवार को जरूर करें ये खास उपाय, दुखों का होगा नाश और खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि