B.COM Student की हरकत ने उड़ाए परिवार के होश, मौके पर पहुंची पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 10:41 AM (IST)

लुधियाना(तरुण): बी कॉम के छात्र ने पेपर के स्ट्रेस के कारण शुक्रवार दोपहर घर की पहली मंजिल पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान करनवीर (21) निवासी पुरानी माधोपुरी के रूप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पिता के अनुसार करनवीर सुबह 11 बजे पानी पीकर पहली मंजिल स्थित कमरे में चला गया। दोपहर को उसकी पत्नी कमरे में गई तो बेटे का शव फंदे से झूल रहा था। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि करनवीर बी कॉम का छात्र था। करनवीर ने किन कारणों से फंदा लगाया है। इस बात का फिलहाल पुख्ता सबूत नही है।
कयास लगाए जा रहे है कि पेपर के स्ट्रैस के कारण करनवीर ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने परिवार के निवेदन पर बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने पिता के बयान पर धारा 174 की कारवाई की है।