School Bus ने पिता को टक्कर मार किया था घायल, फिर 14 साल की लड़की ने जो किया जान कांप उठेगी रूंह

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 12:27 PM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़: फतेहगढ़ साहिब से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक व्यक्ति को स्कूल बस द्वारा टक्कर मारकर घायल कर दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना होने पर दुखी होकर घायल हुए व्यक्ति की 14 साल की बेटी ने फंदा लगाकर जान दे दी। 

जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को अंबे माजरा मंडी गोबिंदगढ़ में एक निजी स्कूल बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई और सुनवाई न करने पर पीड़ित की 14 वर्षीय बेटी ने फांसी का फंदा लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बच्ची के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और स्कूल मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। 

उधर, थाना मंडी गोबिंदगढ़ के एस.एच.ओ. अर्शदीप शर्मा ने बताया कि पहले परिवार स्कूल प्रबंधन से समझौते की बातचीत कर रहा था। इसलिए वे कार्रवाई नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा कि परिजन जो भी बयान दर्ज कराएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।  आपको बता दें कि यह स्कूल भी रिमट यूनिवर्सिटी के मालिकों का है, जहां पिछले दिनों लोहे की प्लेट गिरने से लाइब्रेरियन की मौत हो गई थी। उस मामले में भी मृतक के परिजनों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News