मम्मी-पापा उसके Gift कर देना वापिस...! बेटे को इस हालत में देख उड़े हर किसी के होश
punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 01:59 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): यहां के डाबा रोड पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
मृतक की पहचान अनमोल प्रीत, जो ITI डीजल मकेनिक का काम करता था। गत दिवस परिवार वाले किसी रिश्तेदार के घर गए थे और अनमोलप्रीत ने गुरुद्वारा साहिब जाने का कहकर परिवार वालों के साथ जाने से इंकार कर दिया। जैसे ही वह घर आए तो दरवाजा खटखटाने पर अनमोल प्रीत ने नहीं खोला। फिर उन्होंने किसी बच्चे को घर के अंदर पड़ोसियों के घर से दाखिल करवाया तो पता चला कि कमरे में बेटे अनमोल प्रीत ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। बरामद हुए नोट में अनमोल ने खिला कि मम्मी-पापा में आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया...मेरी प्यारी मां मैं अपसे बहुत प्यार करता हूं..आज तक बस इस प्यार को जता नहीं पाया। मैंने आपको बहुत दुख दिए है...।वहीं इस नोट में लड़की का जिक्र भी किया है, जिससे वह बहुत प्यार करता था।.. अनमोल ने सिमरन के लिए लिखा कि कल मेरा सब कुछ खो गया.. सभी गिफ्ट मम्मी-पापा सिमरन के वापिस कर दें। यदि मेरे से कोई अच्छा लड़का सिमरन को मिल जाए तो उसकी जुत्ती और मेरा सिर होगा... साथ ही उसने लिखा कि मेरे जाने के बाद सिमरन को कोई कुछ नहीं कहेगा। सिमरन मेरे संस्कार में जरुर आए उसे मम्मी-पापा कुछ न कहे। वहीं पुलिस ने शव और सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।