Jalandhar: अंतिम संस्कार में आए व्यक्ति ने जलती चिता में लगाई छलांग, नजारा देख सहमे लोग
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 11:28 AM (IST)
 
            
            जालंधर: निकटवती गांव समराय में स्थित श्मशानघाट में दोपहर के समय उस समय सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति ने जलती हुई चिता में छलांग लग दी। व्यक्ति आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। गांव के लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे झुलसी हालत में जलती चिता से बाहर निकाला।
झुलसे व्यक्ति की पहचान बहादुर सिंह (50) पुत्र रामपाल निवासी गांव समराय निकट जंडियाला मंजकी के तौर पर हुई है। उसे सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। डाक्टरों का कहना है कि वह करीब 60 से 70 प्रतिशत झुलस गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उसके साथ आए परिजनों का कहना है कि बहादुर सिंह की दिमागी हालत ठीक नही रहती है। गांव की रहने वाली एक महिला की सड़क हादसे के बाद मौत हो गई और उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने बहादुर सिंह गया था। पता नही अचानक से उसने जलती चिता में छलांग क्यों लगाई। वहीं मामले की सूचना डाक्टरों द्वारा पुलिस को दे दी गई धी, पुलिस मामले की जांच कर रही थी।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            