पंजाब के इस रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप, मौके पर जब्त किया ये सामान
punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 12:14 PM (IST)
लुधियाना : स्टे जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई कर 30 बिना बिल के नग पकड़े गए। यह कार्रवाई स्टेट टैक्स ऑफिसर अवनीत सिंह भोगल की अगुवाई में की गई जिसमें पहले मोगा शताब्दी से 9 नग पकड़े। वहीं रात को आगरा से आने वाली गाड़ी से 21 नग शूज के ज़ब्त किए गए। अधिकारियों ने इन नगों को पकड़कर पासरों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और पासरों में हड़कंप मच गया। जब्त नगों को लुधियाना मोबाइल विंग कार्यालय ले जाकर फिजिकल जांच की जाएगी जिसके आधार पर बनता टैक्स व जुर्माना तय किया जाएगा।
इसके साथ नग जिस फर्म के होंगे, उसका भी डाटा खंगाला जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि त्यौहारी सीजन होने के कारण पासर पहले से कुछ अधिक सक्रिय हैं जिसको देखते हुए निरंतर कार्रवाई की जाएगी और टैक्स चोरी को रोका जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here