लुधियाना में घर को लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जला सारा सामान

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 10:08 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में आज चंडीगढ़ रोड, जमालपुर इलाके में अचानक एक घर में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर इलाके के लोगों ने घर के मालिक को फोन पर सूचित किया। हादसे के समय घर पर कोई भी पारिवारिक सदस्य मौजूद नहीं था, क्योंकि परिवार के सदस्य होशियारपुर ससुराल गए हुए थे।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, घर के मालिक हरजीत सिंह अपने परिवार के साथ शाम करीब 5 बजे होशियारपुर गए थे। तभी पीछे से घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर लोगों ने दमकल विभाग को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने लोगों की मदद से घर के गेट पर लगे ताले तोड़े और आग बुझाना शुरू किया। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 4 गाड़ियां लगीं।

करीब साढ़े 8 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण घर का सारा सामान राख हो गया। इस घटना के बाद इलाके में लोगों में काफी डर और सहम देखा गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News