मोहल्ला क्लीनिक में नौकरी पाने के लिए MBBS डॉक्टरों में लगी होड़, 2100 से अधिक ने किया Apply
punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 10:34 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत): पंजाब सरकार द्वारा राज्य में खोले जा रहे 117 मोहल्ला क्लीनिकों में नौकरी पाने वालों की होड़ लग गई है। पंजाब के 117 मोहल्ला क्लीनिक के लिए 2100 से अधिक एम.बी.बी.एस. डॉक्टरों ने आवेदन किया है। जबकि अमृतसर में 15 मोहल्ला क्लीनिकों के लिए 220 डॉक्टरो ने आवेदन दिया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 107 डॉक्टरो की इंटरव्यू आज की गई और विभाग द्वारा मैरिट में आने वाले डॉक्टरों को क्लीनिक की जिम्मेदारी दी जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. चरणजीत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोले जा रहे हैं। इस क्लीनिक में खांसी-जुकाम, बुखार इत्यादी बीमारियों का निः शुल्क इलाज किया जाएगा। यदि कोई गंभीर अवस्था वाला मिल जाएगा तो उसे विभाग के उच्च स्तरीय अस्पताल में भेजा जाएगा।