1600 करोड़ पर राज्य और केंद्र में टकराव, Package में इन योजनाओं की किश्तें भी शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 08:58 PM (IST)

चंडीगढ़: केंद्र द्वारा घोषित 1600 करोड़ पैकेज पर राज्य और केंद्र के बीच बढ़ता टकराव बढ़ गया है तथा राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। बताया जा रहा है कि राज्य की आम आदमी पार्टी ने केंद्र को पूरी तरह से घेरा तथा कहा है कि केंद्र के इस पैकेज में पहले से दिए गए फंड शामिल किए गए हैं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना और SDRF की किश्तें भी इसमें शामिल प्रतीत हो रही हैं। दरअसल राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार ने इस पैकेज को लेकर कई तरह के सवाल उठाए हैं और इसे जनता के साथ छल और धोखा करार दिया है। 

AAP के आरोप और सवाल

पार्टी नेताओं का कहना है कि केंद्र द्वारा घोषित 1600 करोड़ रुपए के राहत पैकेज में लगभग 170 करोड़ रुपये एन.एच.ए. (नेशनल हाइवे अथॉरिटी) का हिस्सा भी शामिल प्रतीत होता है। इसके अलावा, 1600 करोड़ के पैकेज में से 805 करोड़ रुपये देने के दावे पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।  उन्होंने बताया कि इस पैकेज में प्रधानमंत्री आवास योजना के फंड और एस.डी.आर.एफ. (स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड) की अग्रिम किश्त भी शामिल दिख रही है।  उन्होंने इसे पंजाबियों के साथ “बड़ा धोखा” करार दिया। पंजाब की आदमी पार्टी (AAP) ने इस पर तीखा विरोध जताया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि घोषित किए गए कुल 1600 करोड़ में कई ऐसी राशि शामिल प्रतीत हो रही है जो किसी अन्य योजना के तहत खर्च की जानी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News