GST में कटौती को लेकर CM मान का केंद्र पर हमला
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 02:21 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में कटौती पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार खुद जीएसटी लेकर आई थी और इसे मास्टर स्ट्रोक बताया था, लेकिन अब खुद ही इसे कम करके लोगों को गुमराह कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ही जीएसटी लेकर आई थी और उन्होंने ही कटौती की। अगर यह टैक्स पहले नहीं लाया जाता, तो महंगाई आसमान पर नहीं पहुंचती। वे खुद ही इसे बढ़ाते हैं, खुद ही इसे कम करते हैं और कहते हैं कि कमाल हो गया।
सी.एम. मान ने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों को दिखावा करने के बजाय सबसे पहले राज्यों के हिस्ते का जी.एस.टी. का बकाया पैसा जारी करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पंजाब समेत कई राज्य काया पैसे का इंतजार कर रहे हैं, जिससे कई विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here