कांग्रेस केंद्रीय चुनाव कमेटी की आज होने वाली बैठक मुलतवी, सोमवार को बुलाए जाने के आसार

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 10:13 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब विधानसभा मतदान के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की चुनाव करने के लिए आज बुलाई गई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को मुलतवी कर दी गई है। अब यह बैठक सोमवार को बुलाए जाने के आसार दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने लगभग 70 नामों को क्लियर किया हुआ है, जिनमें अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में कांग्रेस के मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने बीते दिन स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों को संदेश भिजवाया था कि केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक शनिवार को सुबह 11 बजे होगी परन्तु अचानक इस बैठक को रद्द कर दिया गया। 

यह भी पढ़ेंः चुनाव कमीशन द्वारा तारीखों का ऐलान करने के बाद बोले गृह मंत्री रंधावा

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बैठक रद्द करने का कोई कारण नहीं बताया गया परन्तु यह बताया जा रहा है कि कांग्रेस लीडरशिप पहले यह देखना चाहती थी कि पंजाब विधानसभा की मतदान की कौन-सी तारीख तय की जाती है। चुनाव कमीशन ने अब हालांकि पंजाब विधानसभा मतदान के लिए 14 फरवरी का दिन तय किया है, इसलिए अब सोमवार को बैठक बुलाई जा सकती है। यदि किसी कारण सोमवार को बैठक न हुई तो उस स्थिति में मंगलवार को बैठक जरूर होगी। कांग्रेस इस बार दो-तीन पड़ावों में अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। सबसे पहले उन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा, जहां उम्मीदवारों को लेकर कोई विवाद नहीं है।

यह भी पढ़ेंः कोरोना का कहर: कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि इस समय पठानकोट, फिरोजपुर, पटियाला, नवांशहर जैसे जिलों में उम्मीदवारों की चुनाव को लेकर विवाद और मतभेद देखे जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में इन जिलों में उम्मीदवारों का चुनाव सबसे आखिर में किया जाएगा। पंजाब में उम्मीदवारों के चुनाव को लेकर 6 सर्वे करवाए जा चुके हैं। कांग्रेसी हलकों ने बताया कि पंजाब की स्क्रीनिंग कमेटी जिसके चेयरमैन अजय माकन थे, को कोविड हो गया है।

 यह भी पढ़ेंः अभिनेता सोनू सूद के परिवार ने थामा इस पार्टी का दामन

इसी तरह स्क्रीनिंग कमेटी के अन्य मैंबर कृष्णा अलावरू, चरणजीत सिंह चन्नी, हरीश चौधरी और सुनील जाखड़ ने भी अपने-अपने स्तर पर उम्मीदवारों को लेकर अपनी, सिफारिशें की हुई हैं। कांग्रेस हलकों ने बताया कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक वर्चुअल तरीके के साथ ही होगी, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, हरीश चौधरी और अन्य पंजाब के नेता वर्चुअल तौर पर अपने-अपने विचार केंद्रीय चुनाव कमेटी के सामने रखेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने यह भी बताया कि कांग्रेस के विवाद वाली सीटों पर उम्मीदवारों का चुनाव सबसे आखिर में की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News