लोकसभा चुनाव: सुखबीर बादल ने बुलाई  बैठक, जल्द हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 11:43 AM (IST)

लुधियाना (मुल्लामपुरी): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल इन दिनों 'पंजाब बचाओ यात्रा' में व्यस्त हैं, लेकिन पंजाब में लंबे समय के बाद अब शिरोमणि अकाली दल अकेले तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सुखबीर के लिए अब 13 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवारों की तलाश करना आज जटिल काम बना हुआ है। इससे पहले अकालियों का मानना ​​था कि अगर बीजेपी के साथ गठबंधन होगा तो सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन बीजेपी के बाय-बाय कहने पर  दिया तो अब अकाली दल के लिए 13 उम्मीदवार ढूंढना मुश्किल हो गया है, क्योंकि चौतरफा मुकाबले के चलते शिरोमणि अकाली पार्टी का अकेले चुनाव लड़ना अपने आप में मायने रखता है।  

इसी वजह से शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष ने आज चंडीगढ़ में पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए हर जिले की तरह नेताओं की बैठक लेकर उनकी सहमति लेने और उनकी बात सुनने के लिए बुलाया है।  

हालांकि अकाली-बीजेपी गठबंधन को देखते हुए अकाली दल ने पहले करीब 10 अकाली नेताओं को हरी झंडी दे दी थी जैसे अमृतसर से अनिल जोशी, जालंधर से डॉ. सुक्खी, लुधियाना से काका सूद, संगरूर से परमिंदर ढींढसा, श्री आनंदपुर साहिब से डॉ. चीमा,पटियाला से प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बठिंडे से बीबा हरसिमरत बादल, खडूर साहिब से बिक्रम मजीठिया, फिरोजपुर से नोनी मान आदि थे। अब हालात भाजपा के साथ गठजोड़ टूट जाने पर बहुत बदल गए हैं और चारों ओर मुकाबला होने के कारण अकाली दल को यह फिक्र है कि कहीं उपचुनाव संगरूर व जालंधर वाला हाल न हो जाए इसलिए वह फूक-फूक कर पैर रख रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि अकाली दल इस सप्ताह उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News