लोकसभा चुनाव: सुखबीर बादल की नजरों में 10 उम्मीदवार लगभग तय! 3 सीटों बारे चल रहा विचार-विमर्श

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 01:37 PM (IST)

लुधियाना (मुल्लामपुरी): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में अकाली दल के नेताओं के साथ लंबी बैठकें कीं और सभी नेताओं के विचार सुने, लेकिन बीजेपी से अलग होने के बाद पहली बार भाजपा से अलग होने पर पंजाब में ये  लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। चर्चा है कि सुखबीर बादल ने 13 में से 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए गए हैं।

पता चला है कि बठिंडा से बीबा हरसिमरत कौर बादल, संगरूर से परमिंदर सिंह ढींडसा, पटियाला से सुरजीत सिंह रखड़ा, श्री आनंदपुर साहिब से प्रो. चंदूमाजरा या डॉ. चीमा, जालंधर से पवन टीनू, अमृतसर से अनिल जोशी, खडूर साहिब से बिक्रम मजीठिया, फिरोजपुर से रोजी मान, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों या काका सूद, फतेहगढ़ साहिब से बिक्रम सिंह खालसा, जबकि लगभग 3 निर्वाचन क्षेत्र फरीदकोट, होशियारपुर और गुरदासपुर, में अभी उम्मीदवारों का निर्वाचित होना बाकी है, उन्हें लेकर गंभीरता से सोच-विचार की जा रही है।  यह भी पता चला है कि उक्त उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों को अंदरखाते झंडी दे दी है।  खबर ये भी है कि चुनाव में अभी समय होने के कारण नामों का ऐलान सुखबीर मौका देखकर करेंगे।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News