पंजाब में AAP के साथ गठजोड़ को लेकर बंटी कांग्रेस, चिंता में डूबे सीनियर नेता
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 01:39 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस बंटी हुई है। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इसके विरोध में हैं, वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का कहना है कि अभी तक केवल 26 पार्टियां ही बीजेपी के खिलाफ एक मंच पर आई हैं और पंजाब में सीटों के बंटवारे जैसी कोई बात नहीं है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने हाईमैन के फैसले पर सहमति जताते हुए इस मुद्दे पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है। दूसरी ओर, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा पंजाब में ऐसे किसी भी गठबंधन के खिलाफ हैं और उन्होंने हाईकमान के सामने अपना पक्ष भी रखा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को चिंता है कि अगर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन हुआ और बात सीटों के बंटवारे तक पहुंची तो कांग्रेस का हाल दिल्ली जैसा हो जाएगा। कांग्रेस ने एक समय दिल्ली में आम आदमी पार्टी का समर्थन किया था।
उसके बाद उन्होंने दिल्ली में कदम नहीं रखा। यही वजह है कि दिल्ली इकाई भी इस गठबंधन का विरोध कर रही है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि इस बात की संभावना कम है कि कांग्रेस पंजाब में हाईकमाना सीटों के बंटवारे पर सहमत होगी। गठबंधन हुआ तो भी कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। एक बार कांग्रेस का कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में पहुंच गया तो दोबारा वापस नहीं आएगा। हालांकि, पार्टी आलाकमान ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि आगे क्या होने वाला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here