पंजाब का यह इलाका छावनी में तबदील, किसान नेता नजरबंद, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 03:23 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में सीडफार्म के आबादकारों पर सुबह-सुबह पुलिस व प्रशासन द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। जानकारी के अनुसार फाजिल्का बाईपास से मलोट बाईपास तक बनने वाले मार्ग पर सीडफार्म के आबादकार पिछले काफी से रुकावट डाल रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसान नेताओं को सुबह ही उनके घरों में नजरबंद कर दिया ताकि माहौल खराब न हो।
पुलिस ने उन लोगों के घरों पर पीला पंजा चलाया जिनके घर प्रोजेक्ट के बीच आते थे। बताया जा रहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई से माहौल तनावपूर्ण हो गया और लोगों में रोष देखा गया। इस दौरान पूरा इलाका छावनी में तबदील हो गया। करीब 400 से अधिक पुलिस कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। भारत माला हाईवे प्रोजेक्ट के तहत उक्त कार्रवाई की गई है। वहीं कब्जा हटाने के साथ ही मिट्टी की भर्ती डालनी शुरू की गई। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जिनके पास अपने जमीनी कागजात थे उन्हें उचित मुआवजा दे दिया गया है। अबोहर के विधायक चौ. संदीप जाखड़ ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मांग उठाई है को हल शांतिपूर्वक ढंग से भी निपटाया जा सकता है। बता दे कि सीडफार्म में पिछले एक वर्ष से मुआवजे की मांग कर रहे थे और धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here