दलितों पर दर्ज किए पर्चे खारिज करे कांग्रेस सरकार : बसपा

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 09:42 AM (IST)

जालंधर (महेश): 2 अप्रैल को शांतिपूर्वक किए गए बंद के बावजूद भी राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा दलितों पर पर्चे किए जाने से साफ पता चलता है कि सरकार की नीतियां दलित विरोधी हैं। उक्त बात बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पंजाब के प्रधान रछपाल सिंह राजू, पंजाब प्रभारी राजिन्द्र सिंह रीहल व निर्मल सिंह सुमन ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कही। इस मौके पर दलित क्रांति दल के प्रधान लाल सिंह सुल्हाणी ने अपने दल को बसपा में मर्ज करवाया, जिस पर बसपा के राष्ट्रीय नेताओं डा. मेघराज सिंह व एम.एस. तोमर ने उनका स्वागत किया।

बसपा नेताओं ने कहा कि सुल्हाणी के दल समेत बसपा में आने से पार्टी को मजबूती होगी। 14 अप्रैल को बाबा साहिब के जन्मदिन पर केन्द्र की दलित पिछड़ा वर्ग विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष जाहिर किया जाएगा। राजू व रीहल ने पंजाब की कैप्टन सरकार को कोसते हुए कहा कि 2 अप्रैल को दलित भाईचारे ने पूरे पंजाब भर में एस.सी. एस.टी. एक्ट में बदलाव के खिलाफ जो शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन किया था, उसे लेकर भी उन पर पर्चे दर्ज करवा दिए गए हैं जो कि सरकार की दलितों से सीधी धक्केशाही है। इससे माहौल और खराब हो सकता है। कांग्रेस व भाजपा में कोई अंतर नहीं है। ये एक ही विचारधारा की पार्टियां हैं। इस दौरान बलविन्द्र कुमार, तीर्थ राजपुरा, रचना देवी, प्रवीण बंगा, जगदीश राणा, कुलदीप बंगड़ आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News