Lok Sabha Elections : लुधियाना में 26 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, जानें कितने बचे मैदान में

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 06:44 PM (IST)

लुधियाना : लोकसभा चुनाव 2024 के चलते उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं। इस बीच लुधियाना में कई उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज होने सूचना मिली है। जिला निर्वाचन अधिकारी साक्षी साहनी ने बुधवार को जांच प्रक्रिया के दौरान 26 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए। डिप्टी कमिश्नर-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी के कोर्ट कार्याल्य में आयोजित स्क्रूटनी के दौरान लुधियाना संसदीय क्षेत्र की सामान्य पर्यवेक्षक दिव्या मित्तल, आईएएस व उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

जांच के दौरान सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक की उपस्थिति में उम्मीदवारों द्वारा जमा करवाए गए दस्तावेजों की जांच की गई। अब 44 उम्मीदवार बचे हैं, जिनमें अशोक पाराशर (आप), अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (कांग्रेस), दविंदर सिंह (बसपा), रणजीत सिंह (शिअद-बादल), रवनीत सिंह (भाजपा), अमनदीप सिंह (सहजधारी सिख पार्टी), अमृतपाल सिंह (शिअद-अमृतसर), संतोष कुमार (भारती इंकलाब पार्टी), शिवम यादव (ग्लोबल रिपब्लिकन पार्टी), हरविंदर कौर (सामाजिक संघर्ष पार्टी), दर्शन सिंह (नेशनल जस्टिस पार्टी), दविंदर सिंह (आम लोक पार्टी यूनाइटेड), दविंदर भगरिया (हिंदुस्तान शक्ति सेना), प्रीतपाल सिंह (बहुजन दरविदा पार्टी), भूपिंदर सिंह (भारतीय जवान किसान पार्टी), राकेश कुमार (सुनेहरा भारत पार्टी) और अजीव कुमार (जनसेवा ड्राइवर पार्टी), निर्दलीय उम्मीदवार संजीव कुमार, सिमरनदीप सिंह, सुधीर कुमार त्रिपाठी, कन्हिया लाल, कमल पवार, कमलजीत सिंह, करनैल सिंह, किरपाल सिंह, कुलदीप कुमार शर्मा, गुरदीप सिंह काहलों, गुरुमीत सिंह खरेकम, चंडी, जय प्रकाश जैन, नरेश कुमार धींगान, परमजीत सिंह, पलविंदर कौर, बलजीत सिंह, बलदेव सिंह, बलदेव राज कतना, बलविंदर सिंह, भोला सिंह, राजिंदर घई, रविंदर पाल सिंह, रूपिंदर कुमार, लखवीर सिंह, विशाल कुमार और विपिन कुमार। इस बीच, साहनी ने कहा कि उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 1 जून को होगा और गिनती 4 जून को होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News