Breaking: लुधियाना में आग का तांडव, धू-धू कर जली Factory, लोगों में भगदड़

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 11:55 AM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी के अधीन बहादुर के रोड स्थित खल (पशु चारा) बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस को आग की सूचना मिली, जिसके बाद थाना सलेम टाबरी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी तुरंत अलर्ट किया गया।

PunjabKesari

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हर्षवीर संधू ने बताया कि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगते ही इलाके में भारी धुआं फैल गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है। पुलिस और दमकल विभाग स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News